गायत्री नगर पुलिया के पास थाना कोतवाली पुलिस की सघन वाहन चेकिंग
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी : नवीन पहल के तहत कटनी मे लगभग हर थाना चोरहे मे कटनी पुलिस के द्वारा रात्रि 10 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक सघन वाहन चेकिंग की जा रही है जिसका मुख्यता उदेश्य शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ऊपर कार्यवाही करना है गुरु वार को भी थाना कोतवाली अंतर्गत गायत्री नगर पुलिया के पास पुलिस बल के द्वारा सघन वाहन चेकिंग की गई है चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन, कार, ऑटो, व दो पहिया वाहन चालकों से गाड़ी के कागजात, तीन सवारी, त्रुटि पूर्ण वाहन, के कागजात, वाहन का बीमा, हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही थी व नियमों को तोड़ने वाले लोगो का चालान भी काटे जा रहे है पुलिस के द्वारा छोटी छोटी गलती पर समझाइस देकर भी छोड़ा जा रहा है कार्यवाही के दौरान कोतवाली थाना के ए. एस. आई.रमेश मिश्रा, ए.एस. आई. आर. पी. पटेल, नीरज, व अन्य कोतवाली स्टॉफ शामिल रहा

Post a Comment