09.40 ग्राम स्मैक के साथ कैलाश निषाद आरोपी गिरफ्तार, समन्धित दो महिला तस्करों की तलाश जारी..

 09.40 ग्राम स्मैक के साथ कैलाश निषाद  आरोपी गिरफ्तार, समन्धित दो महिला तस्करों की तलाश जारी..


 कटनी : कोतवाली थाना अंतर्गत 

दिनांक 20जुलाई 2025 को गश्त के दौरान पुलिस टीम जब आदि शिवधाम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी, तभी संदिग्ध अवस्था में मौजूद व्यक्ति को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई। पूछताछ में उसने अपना नाम कैलाश निषाद पिता रामचंद्र निषाद उम्र 37 वर्ष निवासी खिरहनी फाटक बताया। उसके पास से काले बैग में 09.40 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया गया।

मौके पर ही मादक पदार्थ की पुष्टि कर, गवाहों की उपस्थिति में विधिवत पंचनामा तैयार कर स्मैक को जप्त कर सीलबंद किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे स्मैक पूजा निषाद एवं भारती निषाद नामक महिलाओं द्वारा बिक्री के लिए दी गई थी।

उक्त मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत विवेचना की जा रही है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है । 

यह कार्यवाही नशा मुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश व नेटवर्क की जानकारी हेतु विवेचना जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post