कटनी बस ऑपरेटर जिलाध्यक्ष शुभप्रकाश मिश्रा ने बस स्टेण्ड से जुडी मुलभुत सुविधाओ को लेकर नगर निगम आयुक्त को 11 सूत्रीय मांगो पर सौपा ज्ञापन पत्र....

 कटनी बस ऑपरेटर जिलाध्यक्ष शुभप्रकाश मिश्रा ने बस स्टेण्ड से जुडी मुलभुत सुविधाओ को लेकर नगर निगम आयुक्त को 11 सूत्रीय मांगो पर सौपा ज्ञापन पत्र....


रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी : कटनी बस ऑपरेटर जिलाध्यक्ष शुभप्रकाश मिश्रा ने बस स्टेण्ड से जुडी मुलभुत सुविधाओ को लेकर नगर निगम आयुक्त को 11 सूत्रीय मांगो पर सौपा ज्ञापन पत्र, कटनी प्रियदर्शनी बस स्टेन्ड आपने नाम से बिल्कुल उल्टा है, यहाँ यात्रियों एवं बसो के लिए मूलभूत समस्याओं का पूर्णतः अभाव है, जब कि किसी भी शहर का बस स्टेन्ड शहर का प्रवेश द्वार होता है और शहर की व्यवस्थाओं का आकंलन होता है।


वैसे भी प्रियदर्शनी बस स्टेन्ड शापिंग काम्पलेक्स जादा है जिससे नगर पालिक निगम को बहुत बडे राजस्व की प्राप्ति होती है।


अभी जुलाई से किसी नए ठेकेदार को ठेका दिया गया है जो पूरी फौज के साथ मनमानी वसूली पूरी रंगदारी के साथ वसूलने के लिए तत्पर है।

समस्त बस आपरेटर निम्नाकित मांग करते है जिन्हें तत्काल पूरी करने का कष्ट करें।


1. हमको बस खडी करने के लिये जगह दी जाये नहीं तो हमको हमारे ओडोटोरियम वाली जगह दी जाये जो कि कलेक्टर अजीता बाजपेयी जी द्वारा बस ऑपरेटर को दी गई थी।


2. हम सभी शुल्क तभी देंगे जब बस स्टेन्ड को शांपिग काम्पलेक्स मुक्त किया जाये जैसे जबलपुर में है।


3. बस स्टेन्ड को अतिक्रमण मुक्त किया जाये।


4. बस स्टेन्ड में ऑटो वालो का प्रवेश बन्द किया जाये।


5. हमको बस धोने के लिये बस स्टेन्ड में एक वॉशिंग ऐरिया दिया जाये।


5. हमको बस स्टेन्ड में 4 गार्ड दिया जाये जो हमारी खड़ी हुई बसों की देखरेख कर सके।


7. हमको ऐसी प्रतीक्षालय एवं बस डिस्पले बोर्ड दिया बोर्ड दिया जाये ।


8. वसूली करने वाले सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरीफेकेशन अति अनिवार्य किया जाये।


9. बस स्टेन्ड विचरण करते जानवरो और साडों से मुक्त किया जाये।


10. बस स्टेन्ड में नित्य सफाई कराई जाये जो अभी महीने में शायद ही एक बार होती है।


11. बस स्टेन्ड में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था यात्रियों के लिए किया जाये।


अस्तु आपसे आग्रह है कि तत्काल उपरोक्त बिंदुओं की मांगो को पूरा करने का कष्ट करें।


    *धन्यवाद* 


SD भवदीय अध्यक्ष

शुभ प्रकाश मिश्रा

Post a Comment

Previous Post Next Post