झाड फूक करने वाले युवक ने की महिला की गोली मारकर की हत्या, 12 लाख रूपये के जेवरात की लूट पाट - आरोपी हुआ गिरफ्तार पैसे के लेन देन को लेकर हुए विवाद के बाद देशी कट्टे से आरोपी ने मारी थी गोली,वारदात के बाद लाखो का सोना भी ले गया आरोपी

 झाड फूक  करने वाले युवक ने की महिला की गोली मारकर की हत्या, 12 लाख रूपये के जेवरात की लूट पाट - आरोपी हुआ गिरफ्तार


पैसे के लेन देन को लेकर हुए विवाद के बाद देशी कट्टे से आरोपी ने मारी थी गोली,वारदात के बाद लाखो का सोना भी ले गया आरोपी 



कटनी :पुलिस स्टॉफ के सघन जांच के बाद आरोपी शैलेन्द्र पाण्डेय निवासी खितोला, सिहोरा जिला जबलपुर को 24 घंटे के अंदर इस हत्या कांड का खुलासा किया गया 

गौरतलब है की 17 जुलाई 25 को सूचना प्राप्त की ग्राम दशरमन की नीतू जायसवाल की मृत्यु हो गई है जो मर्ग क़ायम क़र मृतिका नीतू जायसवाल का पी एम कराया गया, पी एम उपरांत डाक्टर द्वारा बताया गया की मृतिका के सिर मे गोली लगने से मृत्यु होना बताया जो प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना ढीमर खेड़ा मे अपराध क्रमांक319/25 धारा 103 (1) का पंजीबद्ध क़र वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया घटना स्थल का बारीकी से निरिक्षण क़र आस पास के सी सी टी वी केमरो के फुटेज देखे गये व मृतिका के मोबाइल नबंर की जांच की गई, मृतिका नीतू जायसवाल के पुत्रो व पति से पूछ ताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया की नीतू जायसवाल अक्सर बीमार रहती थी व झाड फूक पर विश्वास करती रही, झाड फूक के चलते शैलेन्द्र पाण्डेय से उनका परिचय हो गया था जो शैलेन्द्र पाण्डेय श्रीमति नीतू जायसवाल के घर झाड फूक करने घर बाँधने आदि बाधा को दूर करने आना जाना हो गया था, सायबर सेल तकनीकी मदद से संदेही शैलेन्द्र पाण्डेय से पुलिस के द्वारा पूछ ताछ के बाद आरोपी ने स्वीकारा की उक्त घटना को उसने ही अन्जाम दिया है साथ ही देशी कट्टा करने के उपरांत नीतू जायसवाल के आलमारी मे रखी कीमती सोने के जवरात की भी लूट पाट किया है 

आरोपी के पास खितोला से नीतू जायसवाल की आलमारी से लुटे गये जेवरत, एक सोने की चैन, चार नग सोने के कंगन, एक सोने का हार, एक सोने का मंगल सूत्र, सोने की अनूठी एवं एक सोने के बिस्किट कुल वजनी ज़ेवर लगभग 120 ग्राम कुल कीमत 12 लाख रूपये एवं घटना के दौरान उपयोग की गई लोहे की देशी कट्टा जप्त क़र आरोपी शैलेन्द्र कुमार पाण्ड्य उर्फ़ कल्लू पिता स्व. तीरथ प्रसाद पाण्डेय उम्र 27 साल निवासी सकरी मोहल्ला रेल्वे फाटक के पास खितोला जिला जबलपुर को गिरफ्तार किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post