*रीठी थाना पुलिस ने घेराबंदी कर 2 नग भैसों की चोरी कर वाहन मे लाद कर लेजाते आरोपियों को धरदबोचा*
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
दिनांक-28.07.25
दिनांक 25/07/25 को थाना रीठी जिला कटनी में इस आशय की सूचना पर की आज दिनांक 25/07/25 को ग्राम नौवापटी थाना रीठी जिला कटनी निवासी सुशील साहू पिता छुन्नूलाल साहू निवासी हथकुरी की 04 नग भैंसे एवं विकास काछी पिता जयप्रकाश काछी निवासी हथकुरी की 02 नग भैंसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है जिसकी सूचना पर त्वरित अपराध क्रमांक 284/25 धारा 303 (2) बीएनएस एवं अप०क0 285/25 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त चोरी की घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार डहरिया, पुलिस अधीक्षक उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक राखी पांडेय एवं अन्य स्टाप द्वारा तलाश व पतासाजी करते हुए आज दिनांक 28/07/25 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कि ग्राम नौवापटी के पास कुछ अज्ञात लोग भैंसो को वाहन में लाद कर ले जा रहे हैं तब रीठी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर चोरो को मय वाहन कमांक एमपी 21 जेड ई 2117 एवं गुम हुई भैंसो के साथ पकडा गया जो नाम पूछने पर अपना नाम आसिफ खान निवासी मुजफ्फर नगर (उ०प्र०), अंकित यादव व रोहित यादव निवासी देवगांव का होना बताया। पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा भैंसो को चोरी करना बताया गया। उक्त वाहन एवं भैंसो (कीमती 2,45,000/- रूपये) को पुलिस द्वारा जप्त किया जाकर कब्जे में लिया गया तथा आरोपी आसिफ खान, अंकित यादव व रोहित यादव को गिरफ्तार किया गया।
सराहनी भूमिका निरीक्षक राखी पाण्डेय उप निरीक्षक आर० पी० रावत, प्रआर. अजय मेहरा, आरक्षक नितेश दुबे, आरक्षक अमन सिंह ठाकुर, आरक्षक समशेर सिंह, आरक्षक विजय वर्मा, आर. सौरभ तिवारी थाना रीठी।
Post a Comment