*विलायतकला शिवराजी वेयर हाउस में केंद्र प्रभारी की मनमानी, 51 किलो 120 ग्राम की मूंग,उड़द भर्ती की जारी, सम्बंधित अधिकारी कार्यवाही करने में मौन?*
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी: विलायतकला शिवराजी वेयर हाउस में केंद्र प्रभारी की मनमानी, 51 किलो 120 या 150 ग्राम की मूंग, उड़द भर्ती की जारी, सम्बंधित अधिकारी कार्यवाही करने में मौन?
शिवराजी वेयर हाउस प्रभारी की मनमानी पर 51किलो 120 या 150 ग्राम की मूंग, उड़द भर्ती जारी जिसमें मौके पर उपस्थित किसानों के बयान आधार पर जो मूंग, उड़द भर्ती शासकीय मानक तौल 50 किलो 500 ग्राम की उसके बाद भी केंद्र प्रभारी लखन पटेल के द्वारा मनमानी की जा रही है , जिसमें सम्बंधित अधिकारी कार्यवाही करने में मौन ?
वर्तमान समय में शिवराजी वेयर हाउस विलायतकला में कोई शासकीय जांच अधिकारी मौजूद नहीं है जिससे प्रभारी लखन पटेल एवं उनके कर्मचारियो के किसानों के साथ खुलेआम लुट की जा रही ।
इनका कहना-
जिसमें मौके पर ही वेयर हाउस में अनियमिताएं पाए जाने पर तहसीलदार
ऋषि गौतम से संपर्क कर जानकारी दी गई तहसीलदार के बयान के मुताबिक कहा गया कि वेयर हाउस में पाई गई अनियमिताएं पाए जाने वाले वीडियो फुटेज भेज दिजिए उसके विडियोज के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी
तहसीलदार -ऋषि गौतम


Post a Comment