नगर के 58 जर्जर एवं अनुपयुक्त भवनों को गिराने तथा मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत कराने भवन स्वामियों को किया गया सूचित
कटनी - वर्षा ऋतु में जर्जर भवनों के कारण होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने हेतु निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा द्वारा पूर्व में नगर के विभिन्न वार्डो में चिन्हित 58 जर्जर भवनों के मालिकों को उक्त भवन मानव आवास हेतु उपयुक्त नहीं होने के कारण ऐसे जर्जर भवनों को गिराने एवं मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत कराकर निगम कार्यालय में सूचित करने हेतु कहा गया है।
कार्यपालन यंत्री श्री मिश्रा द्वारा मानव आवास हेतु अनुपयुक्त भवन स्वामियों से ऐसे भवनों को स्वयं गिराकर अथवा मरम्मत योग्य भवन को मरम्मत नहीं करानें पर यदि मानव आवास हेतु अनुपयुक्त भवन से किसी भी प्रकार की जन धन हानि होती है तो उसके लिए भवन स्वामी स्वयं जवाबदार होगें। साथ ही ऐसे भवन स्वामी जिनके द्वारा मानव आवास हेतु अनुपयुक्त भवन का मरम्मत, नये निर्माण जर्जर भवन गिराकर किया गया है ,ऐसे नागरिकों को नगरपालिक निगम कटनी में लिखित सूचना देनी होगी।
आम सूचना के माध्यम से सर्वेक्षित सूची के अतिरिक्त मानव आवास हेतु अनुपयुक्त भवनों जिनको नगर पालिक निगम कटनी द्वारा सूची में शामिल नहीं किया गया है, तो उसकी लिखित सूचना कार्यालय में प्रस्तुत करें, ताकि म.प्र. नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

Post a Comment