स्वच्छ भारत का इरादा, इरादा क़र लिया हमने.. इरादा तो है और पैसे भी लाखो रूपये भी खर्चा हो रहे नगर निगम कटनी के, फिर भी नालियों मे बज बजा रही गंदगी..

 स्वच्छ भारत का इरादा, इरादा क़र लिया हमने.. इरादा तो है और पैसे भी लाखो रूपये भी खर्चा हो रहे नगर निगम कटनी के, फिर भी नालियों मे बज बजा रही गंदगी..

कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: स्वच्छ भारत का इरादा..नगर निगम कटनी का केवल कचरा गाड़ी के गाने तक सिमित..?  माधव नगर गेट समीप जहाँ सुन्दरता बढ़ाने के लिए जिला प्रसासन ने पैसे खर्चा क़र पानी का फवारा लगवाया और अभी वही हनुमान मंदिर के बाजू से पत्थर का एक विशाल गेट निर्माण कराया जा रहा है तो वही 10 कदम की दुरी पर पास मे ही जहाँ पूर्व मे पेवारब्लाक लगाकर नाली की मुंदा गया था उसी को लगभग 15 दिन पहले नाले को खोद क़र खुला छोड़ दिया गया है नगर निगम कटनी के द्वारा घोर लापरवाही के चलते किसी समय भी यहां पर अप्रिय घटना घटित हो सकती है व इस खुले नाले मे सफाई नहीं होने के चलते गंदगी बजबजा रही है जिसे आस- पास के लोगो मे बीमारी का खतरा बना हुआ है अब देखना यह रोचक होगा की स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर नगर निगम कटनी अपने चहेते msw सफाई  एजेंसी को केवल आर्थिक लाभ पहुँचती रहेगी या फिर जमीनी स्तर की साफ सफाई मे ध्यान दिया जावेगा जो की तस्वीर स्पष्ट रूप से बया क़र रही है


Post a Comment

Previous Post Next Post