*नवीन पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्त अभियान यहां हुई फेल , बस स्टेंड पुलिस चौकी क्षेत्र मे उक्त अभियान का कोई प्रभाव नहीं* ?
रिपोर्टर: हेमंत सिंह
नवीन पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्त अभियान यहां हुई फेल , बस स्टेंड पुलिस चौकी क्षेत्र मे
उक्त अभियान का कोई प्रभाव नहीं....?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह बस स्टेंड चौकी क्षेत्र स्थित से यात्रियों की भोजन सुविधाओं के लिए संचालित नामचीन भोजनालयो में भोजन की जगह बना शराब परोसने का अड्डा, जहां दूर दराज से यात्रा करके यात्री कटनी बस स्टेंड में आते ही नजर आता है कि यहां पर भोजन की जगह शराब परोसा जा रहा जिसमें यात्री उस स्थान पर भोजन करना भी पसंद नहीं कर रहे जगह जगह शुद्ध रूप से भोजनालय जहां पर यात्रियों के साथ परिवार समेत सुरक्षित रूप से भोजन कर सके, वही बस स्टेंड से चंद कदमों की दूरी पर स्थित बस स्टेंड चौकी इस कारोबार कोई रोकटोक नहीं देखे यह वीडियो से साफ नजर आ रहा है कि इन भोजनालय संचालकों पूरा संरक्षण बस स्टेंड पुलिस चौकी के द्वारा दिया गया है जिसमें बड़े धड़ल्ले से भोजनालय संचालकों द्वारा भोजन की टेबल पर भोजन की जगह शराब परोशी जा रही है।

Post a Comment