कटनी।
न्यूज एम पी एक्सप्रेस
दस दिवसीय मुहर्रम पर्व के आज सात मुहर्रम उल हराम के दिन , झर्रा टिकुरिया मस्जिद कटनी में नौजवान मुस्लिम कमेटी के द्वारा खीर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सभी धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
ज्ञात हो कि आज ही के दिन कर्बला में इमाम हुसैन के काफिले पर पानी बंद कर दिया गया था जिसकी याद में आज के दिन सभी मुस्लिम धर्म के लोग जगह जगह पानी व शरबत तकसीम करते है।
इस पूरे कार्यक्रम में नौ जवान मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष अल्ताफ भाई (गोलू), मुबीन खान, फारुख अंसारी, तालिब भाई, सोना भाई, मज्जू भाई, मजहर भाई, अमीन भाई, डॉक्टर साहिल, ताहिर बाबू अली, एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
व मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष जाफर भाई, उपाध्यक्ष मुन्ना भाई, मुस्लिम त्यौहार कमेटी के जिला अध्यक्ष अहमद कुरैशी एवं अन्य भी शामिल हुए।

Post a Comment