*नशे से दूरी है जरूरी* *मध्यप्रदेश पुलिस संचालित जागरूकता अभियान कटनी पुलिस मैराथन दौड़ आयोजित*

 *नशे से दूरी है जरूरी*


 *मध्यप्रदेश पुलिस संचालित जागरूकता अभियान कटनी पुलिस मैराथन दौड़ आयोजित*

न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /रिपोर्टर : हेमंत सिंह 

कटनी : नशे से दूरी है जरूरी,मध्यप्रदेश पुलिस संचालित जागरूकता अभियान कटनी पुलिस मैराथन दौड़ आयोजित...

कटनी एस.पी. अभिनय विश्वकर्मा द्वारा आयोजित नशा मुक्त अभियान के तहत जानकारी देते हुए बताया गया कि, हमारा यह संदेश नशा मुक्त रहे मध्यप्रदेश 15 से 30 जुलाई 2025 तक चल रहे नशा मुक्त अभियान पर हमारे पुलिस विभाग टीम द्वारा प्रति दिन लगातार नशा मुक्त अभियान के तहत पूरे कटनी जिले के समस्त स्कूल व कॉलेजों में पहुंच कर नशा मुक्त अभियान के तहत जागरुक देते हुए शपथ दिलाई और वही शहरों में भ्रमण कर नागरिकों को नशे से दूरी है जरूरी अभियान पर जागरूक किया जा रहा है  जिसमें इस नशा मुक्त कार्यक्रम के तहत आज दिन शनिवार सुबह 6 बजे से मैराथन दौड़ आयोजित की गई थी जिसमें इस मैराथन दौड़ में लगभग 250 से 300 बच्चे पुलिस स्टाफ इस मैराथन दौड़ में शामिल हुए और यह मैराथन दौड़ 5 किलोमीटर की यह दौड़ आयोजित थी और यह दौड़ कटनी एस.पी. कार्यालय से लेकर माधव नगर विश्राम बाबा मार्ग से होते हुए माधव नगर गेट, अजय फूड मार्ग से वापसी होते हुए इस मैराथन दौड़ में शामिल रनर्स अपना टोक हासिल करके वापस एस.पी. कार्यालय रूम में यह मैराथन दौड़ का समापन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post