*लोहे की प्लेटो की चोरी के वायरल वीडियो मे रंगनाथ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्लेटो को किया जप्त वीडियो वायरल होने से पहले ही की जा चुकी थी कार्यवाही*
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : लोहे की प्लेटो की चोरी के वायरल वीडियो मे रंगनाथ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्लेटो को किया जप्त वीडियो वायरल होने से पहले ही की जा चुकी थी कार्यवाही....
रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव द्वारा बताया गया कि विगत दिनांक 05 जुलाई की रात्रि मे एक वीडियो वाइरल हुआ था, जिसमे चोरो द्वारा लोहे की प्लेट ऑटो मे लोड कर कबाड़ी की दुकान मे बेचने की फिराक मे था तभी हमारा रंगनाथ थाने के स्टाफ द्वारा चोरो को पकड़ने की कोशिश की तभी वह वहाँ से लोहे की प्लेट छोड़ भागे, और वही कबाडी की दूकान से चोरो के द्वारा चोरी की गईं लोहे की प्लेटो को जप्त कर लिया गया है और कानूनी कार्यवाही की गई है और वही कबाड दूकान संचालक को हिदायत भी दी गईं है कि अगर कोई चोरी की समग्री की खरीदी करते है या फिर कोई चोरी की सामग्री लेकर तुम्हारे पास बेचने की लिए आता है तो थाने सुचना दोगे अन्यथा तुम्हारे विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment