चाक़ू बाजी हत्या काण्ड के तीन आरोपी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे

चाक़ू बाजी हत्या काण्ड के तीन आरोपी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे


न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी :  चाक़ू बाजी हत्या काण्ड के तीन आरोपी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे...


कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिन चौपाटी के पास हुए तीन लोगो पर धारदार चाक़ू से हमला किया गया था जिसमे दो लोगो की उपचार द्वारान मौत हो गईं थी तीसरे घायल को जबलपुर मेडिकल रेफेर कर दिया गया था, घटना की जांच कार्यवाही करते हुए तीन नाबालिक आरोपी  जिनका नाम सूरज, सागर और विकास निषाद को गिरफ्तार किया गया है।











Post a Comment

Previous Post Next Post