नगर निगम कटनी का सफाई अभियान प्रचार प्रसार तक सिमित, सफाई के झूठे दावो की खुल रही पोल...
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस
नगर निगम कटनी का सफाई अभियान प्रचार प्रसार तक सिमित, सफाई के झूठे दावो की खुल रही पोल...
कटनी : नालियों व गंदगी के पास फोटो खींचने तक सिमित रह गया सफाई अभियान नगर निगम कटनी को भी लगी मानो छपाक्स की लत, ताज़ा मामला माधव नगर कटनी गेट के सामने गोलू रेस्टोरेंट के पास का है जहाँ पर कई दिनों से नालियों मे गंदगी बज बजा रही है तो वही नगर निगम हर रोज अपने झूठे दावे व प्रचार प्रसार क़र सफाई अभियान को सिमित रखा है उक्त नालियों मे गंदगी होने के कारण यहां से गुजरने वाले लोगो को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है व आस पास के लोगो मे गंभीर बीमारी का भी खतरा बना हुआ रहता है उक्त गंदगी से बजबजाती हुई नालिय वार्ड क्रमांक 28 नेहरू वार्ड के अंतर्गत आती है.
Post a Comment