नाले के पानी से गुजरना पड़ेगा पैदल जन को कटनी साउथ रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग जाने के लिए..
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी : कटनी साउथ स्टेशन जाने केलिए पैदल चलने वालों को गंदे नाली के पानी से गुजरना पड़ेगा ज़ब जाकर आप कटनी साउथ रेल्वे स्टेशन पहुंच सकते है अगर आप सागर पुल, भट्ठा मोहल्ला होते हुए कटनी साउथ स्टेशन पैदल जाना चाहते है तो नाले के पानी से होकर ही आपको गुजरना पड़ेगा मंगल नगर, छपरवाह, आर्डिन्स फैक्ट्री, पहुंच मार्ग पुल मे हल्की बारिश मे रंगनाथ मंदिर से लगी हुई नाली का पानी पुल मे जाकर मिलता है जिसे आने जाने वाले लोगो को इसी नाली के पानी से गुजरने को मजबूर होना पड़ता है, इस गंदे नाली के पानी मे लोगो को सम्पर्क मे आने के कारण कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होने का खतरा बना रहता है यह जटिल समस्या कई वर्षों से बनी हुई है परन्तु इस पर जन प्रतिनिधि, व नगर निगम कटनी के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है

Post a Comment