*सागर पुलिया के नीचे स्कूली बच्चो का बंद पड़ा ऑटो, जाम लगता देख बच्चो ने मिलकर ऑटो को लगाया धक्का,मिशन चौक सागर पुलिया से लेकर तारा मोटर्स शो रूम तक वाहनो का लगा लम्बा जाम, ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में जुटी*
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : हेमंत सिंह
कटनी : सागर पुलिया के नीचे स्कूली बच्चो का बंद पड़ा ऑटो, जाम लगता देख बच्चो ने मिलकर ऑटो को लगाया धक्का,मिशन चौक सागर पुलिया से लेकर तारा मोटर्स शो रूम तक वाहनो का लगा लम्बा जाम, ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में जुटी....
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कटनी मिशन चौक स्थित बार्डस्ले स्कूल संचालक द्वारा की जा रही लापरवाहियो के कारण प्रति दिन मिशन चौक से लेकर सागर पुलिया के नीचे प्रति दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है जिसमे बार्डस्ले स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं दी गई, जिस कारण प्रति दिन स्कूल की छुटी होने के बाद बच्चो को लेजाने के लिए आएं परिजन अपने वाहनो को बीच मार्ग में ही खड़ा करदेते है और वही ऑटो चालको के लिए भी कोई व्यवस्थित जगह पार्किंग की जगह नहीं दी गई जिस कारण प्रति दिन मिशन चौक से लेकर बरगवां मार्ग तक जाम की स्थिति बनी रहती है वही आज दिन शुक्रवार की बात करे तो सागर प्रति दिन की तरह आज दोपहर में बार्डस्ले स्कूल की छुट्टी होने के बाद वाहनो का लम्बा जाम लगा रहा और उपस्थित यातायात कर्मी एस.आई. राजकुमार झारिया, ए.एस.आई. बुधर मिंज आरक्षक प्रवीण सिंह,आरक्षक मनोज दुवेदी, आरक्षक सतेन्द्र सिंह के द्वारा मिशन चौक क्षेत्र में वाहनो के लगे लम्बे जाम को खोला गया और वही सागर पुलिया के नीचे वाहनो के लम्बी कतार को देख स्कूली बच्चो ने ऑटो से बाहर उतर क़र ऑटो को मारा धक्का और अन्य वाहन चालको के लग रहे जाम से राहत दिलाई।

Post a Comment