*लड़की पक्ष का आरोप सास ससुर ने बेटी स्नेहा के साथ मारपीट के बाद जहर खिलाकर ली जान*
रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी: लड़की पक्ष का आरोप सास ससुर ने बेटी स्नेहा के साथ मारपीट के बाद जहर खिलाकर ली जान....
पढ़े पूरी ख़बर क्या है पूरा मामला 👇🏻
मृतिका के बड़े पिता और पिता का यह आरोप है कि मेरी बेटी स्नेहा राजपूत के साथ मारपीट करने के बाद उसे जहर खिला कर हत्या की गई है, वही बड़े पिता ने ससुराल वालों पे आरोप लगाते हुए यह कहा है कि दामाद से हर माह उनसे पैसा लिया जाता था और दामाद ने उसे पैसा नहीं दिया तो दामाद भी आत्महत्या करने के लिए कमरे के अंदर जैसे ही घुसा तब मेरी बेटी स्नेहा दामाद को रोकने के लिए आगे बढ़ी उसी बीच पता नहीं सास ससुर के बीच हुए झड़प में मेरी बेटी को सिर पर हाथ मारा और मुंह से खून फेक दी और फिर सास ससुर सुरेन्द्र सिंह ने मिलकर जहरीली वस्तु का सेवन कराकर मेरी बेटी की ली जान।

Post a Comment