गोलू स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मारा छापा , लिए गये नमूने
जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी अग्रिम कार्यवाही
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस
कटनी - आगामी त्योहारों मे उपभोक्ताओं को साफ, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण मिठाइयां, नमकीन व अन्य खाद्य सामग्री मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश
पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने तीन प्रमुख मिठाई दुकानों से विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेज दिया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा गोलू स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट में औचक निरीक्षण कर यहां से मिल्क केक, मलाई पेड़ा, कुंडा पेड़ा, सोनपापड़ी और नमकीन के कुल 5 नमूने जांच के लिए लिए गए। इसी प्रकार टीम ने नई बस्ती कटनी स्थित अग्रवाल स्वीट्स से मिल्क केक, खोवा पेठा और खोवा पेड़ा के 3 नमूने जांच हेतु संग्रहित किए।
इसके अलावा स्टेशन रोड स्थित रामदास स्वीट्स से मिल्क केक और मगज लड्डू के नमूने लिए गए, जिन्हें भी राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेज दिया गया है।
जांच के दौरान, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को साफ-सफाई और स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।
जांच टीम ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की मिलावट या अस्वच्छता पर अंकुश लगाया जा सके और आम जनता को सुरक्षित खाद्य पदार्थ मिल सकें। प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment