तेज गति कार ने युवक को उतारा मौत के घाट, सामान लेकर घर वापस नहीं लौटा धनराज..

 तेज गति कार ने युवक को उतारा मौत के घाट, सामान लेकर घर वापस नहीं लौटा धनराज..



न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी: कुठला थाना अंतर्गत धनराज नट समान लेने के लिये मदारटेकरी -शाहनगर रोड पर पैदल गया था जो कार क्रं MP 21 CB 2568 के चालक द्वारा अपनी कार को तेज गति लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से चलाते हुये मृतक धनराज नट को पीछे से टक्कर मार दिया जो एक्सीडेंट मे मृतक धनराज नट के पैर एव कमर मे चोट आई एक्सीडेंट मे चोट आने से मृतक की मौत हो गई जाँच पर आरोपी वाहन कार क्रं MP 21 CB 2568 के चालक के द्वारा घटना घटित करना पाये जाने पर अपराध ,धारा 106 (1) बीएनएस ,184 मोटरव्हीकल एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया वही धनराज के पिता ने जानकारी देते हुए बताया की मै मदार टेकरी हरदुआ मे रहता हूँ मेरा लड़का धनराज नट अपनी पत्नी बच्चो के साथ मेरे घर के पास ही रहता है मै अपने लडके के साथ बैल्डिंग का काम हरदुआ मे करते है दिनांक 12जुलाई 25 की रात 9.00 बजे दुकान बंद करके घर आये उसके बाद मेरा लड़का धनराज नट सामान लेने के लिये घर से रोड तरफ गया था जो रात मे घर वापस नही आया। सुबह मै पता किया तो पता चला की मेरे लड़के धनराज को किसी वाहन से टक्कर लगने से मौत हो गई है जिसे जिला अस्पताल कटनी ले जाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post