ग्राम पंचायत कैलवरा खुर्द मुरुम खदान में तैरती मिली युवती शव, हत्या की आशंका

 💥कीचड से सनी हुई युवती की मिली लाश💥





न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस  : हेमंत सिंह 



कटनी: ग्राम पंचायत कैलवरा खुर्द मुरुम खदान में तैरती मिली युवती शव, हत्या की आशंका...


कोतवाली थाना बस स्टेंड चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के के नज़दीक डारर्रा मुरुम खदान में एक युवती की शव पानी में तैरती मिली लोगों में दहशत का मोहाल बना रहा वही उपस्थित नागरिकों द्वारा कटनी कोतवाली पुलिस को सूचना दी उसके बाद कटनी बस स्टेण्ड पुलिस बल मौके पर पहुंच शव को खदान से बाहर निकाल कर शव को कब्जे में लेकर पी एम कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ओर वही कटनी बस स्टेण्ड पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा शव परीक्षण कर जानकारी ली गई जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया है कि कु. रोशनी चक्रवर्ती उर्फ पारो पिता संतोष चक्रवर्ती माता रामबाई चक्रवर्ती उम्र 15 वर्ष, युवती अपने नानी के यहाँ वर्षी से मां के साथ ग्राम कैलवारा खुर्द में रह रही थी दिनाँक 20 /07/2025 रविवार को सुबह 4:30 बजे के आसपास शौच क्रिया के लिए घर से निकली थी वापस न लौटने पर परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन आज 3 बजे के आसपास युवती की खदान मैं तैरती लाश खदान से बरामद की गई जिसमें परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई है पुलिस द्वारा ग्रामवासियों की मदद से खदान से बाहर शव को बाहर निकला और वही पी एम कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, और वही कोतवाली पुलिस इस घटना की जांच जुटी।

Post a Comment

Previous Post Next Post