अमृत- हरित महाअभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना बस्ती बनी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की साक्षी महापौर, निगमाध्यक्ष, निगमायुक्त सहित स्वच्छता मित्रों एवं पर्यावरण प्रेमियों की मौजूदगी में रोपे गए हजारों पौधे

 अमृत- हरित महाअभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना बस्ती बनी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की साक्षी


 


महापौर, निगमाध्यक्ष, निगमायुक्त सहित स्वच्छता मित्रों एवं पर्यावरण प्रेमियों की मौजूदगी में रोपे गए हजारों पौधे


 



न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी  -  पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनमानस को जागरूक करने हेतु सफाई अमृत हरित महाअभियान के तहत चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अंतर्गत गुरुवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य में प्रेम नगर एनकेजे स्थित प्रधान मंत्री आवास योजना बस्ती ढोल नगाड़ों के बीच भव्य वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की साक्षी बनी।


 


सफाई मजदूर दिवस के  अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु आयोजित इस नवाचार कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष  मनीष पाठक,नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे सहित उपस्थित निगम पार्षदों ने स्वच्छता मित्रों, सफाई यूनियन के पदाधिकारियों सहित अन्य जनों के साथ मिलकर एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाकर प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन किया।


 


वहीं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, गोविंद चावला, बीना बैनर्जी, पार्षद शशिकांत तिवारी, सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, वंदना राजकिशोर यादव, सुमित्रा रावत, प्रभा गुप्ता, सरला मिश्रा, खुशबू अनिरुद्ध सोनी,  पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, चोखे भाईजान, समाजसेवी अज्जू सोनी, सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के रहवासियों समाजसेवी संगठन, महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं, पर्यावरण प्रेमियों एवं गणमान्य नागरिकों, साईं विजन की टीम के सदस्यों ने भी पौधारोपण के इस भव्य कार्यक्रम में बढ़ - चढ़कर सहभागिता करते हुए विभिन्न प्रजातियों के फलदार, फूलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया । कार्यक्रम में उपस्थित समुदाय के सामूहिक सहयोग से लगभग एक हजार से भी अधिक पौधों का रोपण किया जाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश नागरिकों को दिया गया।


 


कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि - सफाई मजदूर दिवस के अवसर पर आज आयोजित


इस महाअभियान को मां के साथ जोड़कर भावनात्मक जुड़ाव पैदा किया गया है, जिससे हर व्यक्ति प्रेरित होकर अपनी मां की स्मृति में एक वृक्ष रोपे और उसका संरक्षण भी करे।”


 उन्होंने आगे कहा कि -


 


“वृक्ष न केवल हमारे जीवन का आधार हैं, बल्कि यह धरती माता का आभूषण भी हैं। हमें केवल वृक्षारोपण नहीं करना है, बल्कि उसका पालन-पोषण भी करना है।”


 


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने निगम प्रशासन के माध्यम से नगर में पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे पौधारोपण की जानकारी विस्तारपूर्वक देते हुए आगे भी जनसहयोग से यह अभियान निरंतर जारी रहने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण जागरूकता के उद्देश्य से वृक्षों के महत्व पर संदेश दिया गया कि हर व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों द्वारा अधिक से अधिक पौधारोपण करने तथा उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।


 


इस दौरान स्थानीय मातृ शक्ति श्रीमति गायत्री गुप्ता, रेखा खटीक, ऊषा पटेल, अर्चना काछी, प्रतिभा श्रीवास्तव एवं नगर निगम उपायुक्त शैलेश गुप्ता सहित निगम के अधिकारी कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग के वार्ड दरोगा, स्वच्छता मित्रों सहित अन्य जनों की उत्साहजनक मौजूदगी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post