*शुभ चिंतक ने नगर निगम प्रशासन ठेकेदारों की लापरवाही को दिखाया आईना, ना हो कोई सड़क हादसा, शुभचिंतक ने क्षतिग्रस्त सड़कों पर लगाया गमला*
रिर्पोटर : हेमंत सिंह
कटनी: शुभ चिंतक ने नगर निगम प्रशासन ठेकेदारों की लापरवाही को दिखाया आईना, ना हो कोई सड़क हादसा, शुभचिंतक ने क्षतिग्रस्त सड़कों पर लगाया गमला...
पढ़े पूरी खबर देखे फोटो वीडियो
कटनी कलेक्ट्रेट कार्यालय मार्ग स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक शुभचिंतक द्वारा राह चलते तेज रफ्तार में चालने चालक व अन्य चालकों की सुरक्षा के हित में क्षतिग्रस्त सड़क पर गमले में पौधा लगा कर वाहन चालकों को सूचित कर रहा है कि आगे है खतरा वही शुभ चिंतक द्वारा कटनी नगर पालिका निगम आयुक्त को भी ठेकेदारों की लापरवाहितो का दिखाया आईना, हर साल सड़क बनाने में ठेकदारों द्वारा ऊपरी मरमत कर लाखों रुपयों का बिल लगाकर शासन के पेसो का दुरुपयोग करते है और दो से तीन माह बाद वही सड़के फिर खुद कर बाहर आजाती है।

Post a Comment