बरही थाना क्षेत्र में पिछले एक वर्षों से लगातार हो रही चोरी, नहीं लिखी जा रही थाने में शिकायत, चोरों के हो रहे हौसले बुलंद, बरही नगर स्थानीय मोटर बाईडिंग व्यापारी शिकायतकर्ता पहुंचे कलेक्टर व एस.पी. कार्यालय सौंपा ज्ञापन....

 बरही थाना क्षेत्र में पिछले एक वर्षों से लगातार हो रही चोरी, नहीं लिखी जा रही थाने में शिकायत, चोरों के हो रहे हौसले बुलंद, बरही नगर स्थानीय मोटर बाईडिंग व्यापारी शिकायतकर्ता पहुंचे कलेक्टर व एस.पी. कार्यालय सौंपा ज्ञापन....



न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी: बरही थाना क्षेत्र में पिछले एक वर्षों से लगातार हो रही चोरी, नहीं लिखी जा रही थाने में शिकायत, चोरों के हो रहे हौसले बुलंद, बरही नगर स्थानीय मोटर बैंडिंग व्यापारी शिकायतकर्ता पहुंचे कलेक्टर व एस.पी. कार्यालय सौंपा ज्ञापन....


 हम सभी दुकानदार बरही नगर जिला कटनी के दुकानदार जो कि कई वर्षों से वहां पर मोटर बाईडिंग की दुकान का व्यसाय कर रहे हैं। जिसे विगत 01 वर्षों से लगातार दुकानों में चोरियां हो रहा है। जिससे हम सभी दुकानदार परेशान हैं जिसकी रिपोर्ट बरही थाना में की गई हैं, कई दुकानदारों की रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई है। बरही पुलिस द्वारा आज दिनांक तक हमारे द्वारा की गई शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिस पर चोरी करने वालों का और भी हौसले बुलन्द हैं और खुल्लेआम घूम रहे हैं। 


बरही नगर में निम्नलिखित दुकानों पर चोरी की घटनांए हुई है जिसका विवरण निम्नानुसार है-


1. विश्वकर्मा इलेक्ट्रिकल बरही, चोरी दिनांक 10/03/2025 रिपोर्ट दिनांक 11/03/25


2. आर० के० इलेक्ट्रिकल बरही, चोरी दिनांक 03/07/2025 रिपोर्ट दिनांक 06/07/25


3.न्यू आर०के० इलेक्ट्रिकल बरही, चोरी दिनांक 07/08/2023 रिपोर्ट दिनांक 07/08/23 एवं दिनांक 02/10/2024



4. अभय इलेक्ट्रिकल बरही, चोरी दिनांक 29/10/2024 एवं चोरी दिनांक 05/05/2025


5. इलेक्ट्रिकल बरही, चोरी दिनांक 09/01/2022 एवं चोरी दिनांक 05/05/2025


6. राहुल इलेक्ट्रिकल बरही, चोरी दिनांक 12/05/2025


7. काशी इलेक्ट्रिकल बरही, चोरी दिनांक 10/02/2025


8. रिंकू टिंकू न्यू इंजीनियरिंग वर्क्स शॉप बाईक चोरी दिनांक 10/06/2025 रिपोर्ट दिनांक 12/06/2025


9. कुमार चोरी इलेक्ट्रिकल बरही, चोरी दिनांक 08/05/2025


10. सलामत इलेक्ट्रिकल बरही, चोरी दिनांक 21/02/2025


11. रजा इलेक्ट्रिकल बरही, चोरी दिनांक 20/02/2024


यह सब शिकायत लेकर आज दिन सोमवार को कटनी पुलिस अधीक्षक महोदय व कटनी कलेक्टर श्री यादव के पास पहुंचे है जहां हमारे द्वारा दी गई शिकायत का उचित निराकरण किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post