बस स्टेंड यात्री प्लेटफार्म में अतिक्रमण कर व्यवसाय करनें वालें दुकानदारों पर हुई जुर्माने की कार्यवाही
अतिक्रमण दस्ते द्वारा 13 दुकानदारों से 2600 रुपये का जुर्माना वसूला
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस - निगमायुक्त निर्देश पर निगम प्रशासन के अतिक्रमण अमले द्वारा सार्वजनिक स्थलों एवं मार्गो में अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाकर नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करने के प्रयास निरंतर जारी है।
इसी क्रम में निगम के अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह की उपस्थिति में गुरुवार को नगर निगम के नदीपार स्थित दीनदयाल बस स्टेंड परिसर में अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्री प्लेटफार्म मंे अतिक्रमण कर दुकानों का व्यवसाय कर गंदगी एवं अव्यवस्था फैलानें पर 13 दुकानदारों पर 2600 रूपये की चालानी कार्यवाही की जाकर यात्री प्लेटफार्म को खाली कराते हुए पुनः अतिक्रमण करनें पर सामग्री जब्त करनें की कार्यवही करनें की हिदायत दी गई।
अतिक्रमण प्रभारी नें बताया कि कार्यवाही के दौरान बस स्टेंड परिसर के अन्य ठेले एवं टपरे वालों सहित आटो चालकों को निर्धारित स्थलों पर ही अपनें ठेले टपरे एवं वाहन खड़ा कर बस स्टेंड की आवागमन व्यवस्था को सुचारू रखनें में सहयोग प्रदान करनें की हिदायत भी दी गई।

Post a Comment