जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनीं 172 आवेदकों की समस्याएं बिलहरी के गांव के बस स्‍टैंड के मेन रोड में देशी व अंगेजी शराब की दुकान हटवाने की मांग-न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस

 जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनीं 172 आवेदकों की समस्याएं


बिलहरी के गांव के बस स्‍टैंड के  मेन रोड में देशी व अंगेजी शराब की दुकान हटवाने की मांग



कटनी - कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में यहां पहुंचे 172 आवेदकों की समस्याएं अधिकारियों ने सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्‍वरित निराकरण के निर्देश दिये। यह जनसुनवाई अनुविभाग, तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित की गई।


          इस मौके पर अपर कलेक्टर साधना परस्ते, एसडीएम कटनी  प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।


*सहायता राशि दिलायें*


          जनसुनवाई के दौरान इंद्रानगर बालगंगाधर तिलक वार्ड कटनी निवासी अनीता ने आवेदन देते हुये बताया कि मेरे पति बीमारी के कारण कार्य करने में असमर्थ हैं। मैं मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करती हूँ। विगत दिनों हुई बारिश के कारण मेरा मकान गिर गया है, जिससे हमें अत्‍यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारी आर्थिक सहायता की जाय। इस पर तहसीलदार कटनी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।


*शराब दुकान हटवायें*


          ग्राम पंचायत बिलहरी निवासी संजय चक्रवर्ती ने बताया कि गांव के बस स्‍टैंड के पास मेन रोड में देशी व अंगेजी शराब की दुकान संचालित हो रही है। जिससे आस-पास का माहौल खराब हो रहा है। स्‍कूल के बच्‍चे भी वहीं से गुजरते हैं। शराब दुकान को यहां से हटाकर अन्‍यत्र स्‍थानांतरित किया जाय। इस पर जिला आबकारी अधिकारी को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।


*ट्रांसफार्मर बदलवायें*


ग्राम सिमरा निवासी कृष्‍ण कुमार साहू ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग करते हुये कहा ग्राम मादो में मेरे खेत के पास लगा हुआ ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गई थी। परंतु, 3 माह बीतने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। इस वजह से कृषि कार्य में दिक्‍कत हो रही है। इस पर बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर बदलकर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये गए।


*पीएम किसान की राशि दिलायें*


          ग्राम जारासुर निवासी सुरेश दुबे ने आवेदन देते हुये कहा कि बताया कि पात्र होने के बावजूद पिछले 2 वर्षों से मुझे पीएम किसान की राशि नहीं मिल रही है। इसे पुन: चालू करवा दीजिए। इस पर अधीक्षक भू-अभिलेख को पात्रतानुसार राशि दिलाने के निर्देश दिये गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post