2 किलो 340 ग्राम मादक पदार्थ गांजा की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार- न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस

 2 किलो 340 ग्राम मादक पदार्थ गांजा  की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार- न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस

                                                  


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस


: थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस को दिनांक 28.08.2025 को रात्रि में कुठला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । विवरण इस प्रकार है कि पैदल पेट्रोलिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर में एक व्यक्ति संदिग्ध हालात मे मिला जो पुलिस को देखकर घबराने लगा जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम सुरेश रजक पिता विशाली रजक उम्र 55 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास पुरैनी थाना कुठला जिला कटनी (म0प्र0) का रहने वाला बताया जिसके पास रखे एक थैले में रखे सामान के बारे मे पूछताछ की गई जो सामान के बारे में बताने में आना कानी करने लगा । जिसकी तलाशी राहगीर पंचानो के समक्ष ली गई तलाशी पर संदेही सुरेश रजक के पास मिले थैले के अंदर दो खाकी रंग के पैकेट  खुला हुआ  मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 2 किलो 340 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 23500/ रुपये एवं गांजा ब्रिकी की रकम 1520 रुपये आरोपी के कब्जे से मिला मादक पदार्थ गांजा को विधिवत कब्जा पुलिस लिया जाकर मौके पर विधि संगत कार्यवाही की गई है । 

गिरफ्तार आरोपी के नाम -  सुरेश रजक पिता विशाली रजक उम्र 55 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास पुरैनी थाना कुठला जिला कटनी (म0प्र0) 

जप्ति – 2 किलो 340 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 23500/ रुपये, नगद गांजा बिक्री की रकम आरोपी का आपराधिक रिकार्ड - आरोपी सुरेश रजक के विरूद्ध पूर्व में थाना विजयराघवगढ में एक एनडीपीएस एक्ट का अपराध पजीबद्ध पाया गया है ।

विशेष भूमिकाः- निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद सिंह, सउनि तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र पटेल, राहुल मिश्रा, रामेश्वर सिंह, सविता तिवारी, आरक्षक पुष्पेन्द्र, सतेन्द्र सिंह,पूजा

Post a Comment

Previous Post Next Post