शराबी चौकीदार के भरोसे रात्रि मे छात्रा वास के 25 बच्चे
छात्रावास अधीक्षक नदारात..
कटनी : कटनी जिले के शासकीय सीनियर अनु.जन जाति बालक छात्रावास-बहोरीबंद मे रात्रि के समय केवल एक शराबी चौकीदार ही रुकता है अधीक्षक महोदय अरविन्द झरिया सुबह व दिन मे देख- रेख क़र चले जाते है सूत्रों की माने तो सभी छात्रा वासो मे अधीक्षक का रात्रि विश्राम अनिवार्य है इस नियम विपरीत बहोरीबंद के अनु जन जाति बालक के छात्रा वास बच्चो को एक शराबी चौकीदार के भरोसे छोड़ क़र चले जाते है यहां के बच्चो के द्वारा बताया गया की कभी- कभी तो चौकीदार की ज़्यादा शराब पीने की वजह से अकेले ही 25-30 छात्रा वास के बच्चो को अकेले ही रुकना पड़ता है यहां पर कक्षा 9से 12 के बच्चे छात्रावास मे रहते है यहां के अधीक्षक महोदय से सम्पर्क करने की कोशिस की गई लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद बताया है जानकारी अनुसार एक गोलू नामक रसोइया अपने एक प्राइवेट सहयोगी के साथ के द्वारा रात्रि मे बच्चो भोजन करा क़र वो भी निकल जाता है.
Post a Comment