*जिला पंचायत सी.ओ. के हरी झंडी दिखाने बाद भी शव वाहन की जगह बिलहरी चौकी प्रभारी ने ट्रेक्टर ट्राली मै भिजवाया शव*
परिजनों ने बिलहरी चौकी मै 3 दिन पूर्व गुमसुदा की काराई थी रिपोर्ट, परिजनों का आरोप की पुलिस ने नहीं कर कोई कार्यवाही
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : जिला पंचायत सी.ओ. के हरी झंडी दिखाने बाद भी शव वाहन की जगह बिलहरी चौकी प्रभारी ने ट्रेक्टर ट्राली मै भिजवाया शव...
परिजनों ने बिलहरी चौकी मै 3 दिन पूर्व गुमसुदा की काराई थी रिपोर्ट, परिजनों का आरोप की पुलिस ने नहीं कर कोई कार्यवाही, बताया हत्या का है यह मामला
पढ़े पूरी खबर - बिलहरी चौकी ग्राम घुघरा मृतक आशीष महोबिया 21 के परिजनों द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि बिलहरी पुलिस चौकी मै गुमसुदा की रिपोर्टर दर्ज कराई गईं थी, जिसमे हम लोगो के द्वारा बिलहरी चौकी पुलिस को मेरे साले आशीष को तलाश करने के लिए कई सूत्र भी बताये गए, जिसमे पुलिस प्रसाशन का कोई सहयोग नहीं मिला आज दिन रविवार दिनांक 03 अगस्त को ग्राम पंचायत घुघरा के भटिया के पास आशीष महोबिया का शव, सिर पर चोट के निशान पाए गये, व परिजनों का आरोप है की मृतक की हत्या की गई है अवस्था मिला उपस्थित नागरिको द्वारा शव मिलने की सुचना बिलहरी चौकी पुलिस को सूचित किया गया और वही मौक़े पर पहुंची बिलहरी चौकी पुलिस के द्वारा शव को मानवता के अनुसार शव को किसी निजी वाहन हो या शासन द्वारा चलाई गईं निशुल्क शव वाहन जो 24×7 घंटे जिला अस्पताल से शाशन द्वारा सेवा शव को जिला अस्पताल तक लाने व शव के निवास स्थल तक पहुंचाने के लिए यह शव वाहन चलाया गया है जिसमे परिजनों को शाशन द्वारा चलाये गए शव वाहन की सुविधा ना मिलते हुए आज भी बिलहरी चौकी पुलिस के द्वारा शव को ट्रेक्टर ट्राली मै लाद कर जिला अस्पताल भिजवाया गया, परिजनों को शव वाहन की जानकारी लगी उसके बाद वह शव वाहन मै लेजाने की बात कही तो शव वाहन पाइलट कर्मी के द्वारा परिजनों को बताया गया कि ज़ब तक हमे पी एम रेपोर्ट की कॉपी या फिर कोई परमिशन नहीं मिलती तब तक हमे यहाँ वाहन मै शव लेजाने का कोई आदेश नहीं है, डॉ द्वारा कोरे कागज़ मै शव लेजाने, के लिए शील साइन कर शव वाहन पाइलट कर्मी को आदेश दिया उसके बाद भी शव वाहन पाइलट कर्मी ने शव लेजाने से किया मना उसके बाद भी परिजन ट्रेक्टर ट्राली मै ही शव को निवास स्थल तक लेजाने को हुए मजबूर।
Post a Comment