बंधी धूरी पंचायत के 42 हजार रूपये तन्खा पाने वाले सचिव ने गुमनाम बिल लगा कर 7000 रूपये के कर दिया भुगतान पंचायत सचिव ने बटवा दी 5,000(पांच हजाररूपये) की बूँदी..-न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस

बंधी धूरी पंचायत


के 42 हजार रूपये तन्खा पाने वाले सचिव ने गुमनाम बिल लगा कर 7000 रूपये के कर दिया भुगतान



पंचायत सचिव ने बटवा दी 5,000(पांच हजाररूपये) की बूँदी..


कटनी : कटनी जिले के जनपद पंचायत बहोरीबंद की बंधी धूरी पंचायत के 42 हजार रूपये तन्खा पाने वाले रामसहाय चक्रवर्ती सचिव ने अनोखा करमाना कर दिखाया है सचिव व सरपंच द्वारा जिम्मेदारी से परे सरकारी खजाने को खाली करने का बीड़ा उठा रखा है सचिव के द्वारा एक गुम नाम (बिना नाम, पता, बिना तारीख का एक बिल )7000 रूपये का बिल भुगतान कर दिया है यह बिल किस पंचायत को दिया गया है कही पर जिक्र नहीं है मुस्कान डेरी एवं बेकरी से सचिव साहब ने 5,000(पांच हजार की बूँदी ) 1680 रूपये की मिठाई और 320 रूपये की नमकीन खरीदी गई है इस बिल सचिवके द्वारा बंधी धूरी की सील लगाई गई है व इसमें किसी भी तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है सूत्रों की माने तो 15 अगस्त के लिए यह खर्चा किया गया है ऐसे कैसे मोहन राज मे कटनी का विकास होगा? ज़ब भरस्टाचार अपने चरम पर पर है 

Post a Comment

Previous Post Next Post