छात्रावास मे असुविधाओ के विरुद्ध,विद्यार्थिओं ने खोला मोर्चा, कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन रात्रि मे 82 बच्चे चौकीदार के भरोसे, छात्राबास अधीक्षक(वार्डन) हो जाते है फुर्र

 छात्रावास मे असुविधाओ के विरुद्ध,विद्यार्थिओं ने खोला मोर्चा, कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन



रात्रि मे 82 बच्चे चौकीदार के भरोसे, छात्राबास अधीक्षक(वार्डन) हो जाते है फुर्र

कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : तिलक कालेज के पीछे  एक साथ दो छात्रावास संचालित है जिसमे कुल 82 बच्चे यहां रहते है जिसकी जिम्मेदारी एक अधीक्षक संतोष  त्रिपाठी पर है छात्रा वास मे हो रही असुविधा के विरुद्ध एक पत्र कलेक्टर के नाम सौपा गया है जिसमे कुछ समस्या ओ के बारे मे बताया गया है


सविनय नम्र निवेदन है कि हम सभी युवा छात्र शास. पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास खिरहनी कटनी में रहते है,मान्यवर यहां पर आये दिन कुछ न कुछ समस्याएं उत्पन्न हो रही है यह समस्या निम्नलिखित है.


1. महोदय जी परिसर का गंदा होना बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना है 


2. इलेक्ट्रिकल उपकरणों का खराब रहना, बिजली की करंट भरी तारों का दिवालों से लटकना, कमरों में पंखों की कमी एवं बिजली का अभाव बच्चों की पढ़ाई में बाधा डाल रही है।


3. पानी की असुविधा- महोदय जी बच्चे जहां से पीने का पानी लेते है वहां से उनको शुद्ध पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है जिसके कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।


4. खेल-कूद की सामग्री न रहना- छात्रावास में खेल सामग्री का अभाव है जिस कारण से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकाश में बाधा बन रही है।


5. भोज्य पदार्थों में सुधार न होना- खाने में जो दिया जाता है वह पौष्टिक नहीं है जिससे बच्चे भरपेट भोजन नहीं कर पा रहे हैं।


6. बच्चों के प्रति कर्मचारियों का व्यवहार सही न रहना- महोदय जी आयदिन यहां बच्चों के साथ कर्मचारियों द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है, जिस कारण वे मानसिक प्रताड़ित होते हैं।


7. महोदय जी यह छात्रावास पोस्टमैट्रिक है पी जी और यू जी लेकिन पी जी के छात्रों को नहीं दिया जा रहा है प्रवेश ,कृपया हमे यह सुनिश्चित किया जाए कि यहां पी जी के छात्रों के लिये प्रवेश वर्जित  है या नहीं।


8. शौचालयों की समय समय पर सफाई न होना और छतों का बारिश के मौसम पानी का टपकना बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना है  ।


श्रीमान जी इन सब क्रियाकलाप की सूचना हमारे द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्री संतोष त्रिपाठी तथा एवं जिला संयोजक श्री विमल चौरसिया को दी गई। लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

अतः श्रीमान जी हम सब आपसे निवेदन करते है कि इन समस्याओं को आप अपने संज्ञान ले और  इसका जल्द से जल्द निराकरण करवाएं।


दिनांक 25/08/2025


समस्त युवा छात्र

Post a Comment

Previous Post Next Post