स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली छात्रों को मिलेगा 'विशेष भोज'

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूली छात्रों को मिलेगा 'विशेष भोज'


कटनी  - स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कटनी ज़िले के सभी स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छात्रों को 'विशेष भोज' दिया जाएगा। इस भोज में सब्जी-पूरी-खीर या सब्जी-पूरी-हलुआ और साथ में लड्डू भी शामिल होगा।

जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने ज़िला शिक्षा अधिकारी, सभी जनपद पंचायतों के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक तथा विकासखंड स्‍त्रोत समन्‍वयक को भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने निर्देशित किया कि यह ध्यान रखा जाए कि भोजन और लड्डू पूरी तरह से स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण हों।

सीईओ  गेमावत ने यह भी स्‍पष्‍ट किया है कि संबंधित प्रधानाध्यापक और नोडल शिक्षक अपनी देखरेख में भोजन तैयार करवाएंगे। इसके अलावा, निरीक्षण रोस्टर के अनुसार, अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन और माताएं भी भोजन का निरीक्षण करेंगी और विशेष भोजन में हिस्सा लेंगी। साथ ही, जिले के किसी एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य अतिथि के लिए भी विशेष भोज का प्रबंध किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post