मदन महल- दमोहनाका ओव्हर ब्रिज
पर रील बनाने,हेलमेट नहीं पहनने पर
चालानी कार्रवाई की गई।
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /जबलपुर :कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं
एसपी श्री संपत उपाध्याय के
निर्देशानुसार आज एसडीएम
आधारताल, एसडीओपी आधारताल,
राजस्व अमले व पुलिस बल के साथ
मदन महल- दमोहनाका ओव्हर ब्रिज
पर रील बनाने,हेलमेट नहीं पहनने
तथा यातायात नियमों का पालन नहीं
करने वालों पर चालानी कार्रवाई की
गई। साथ ही उन्हें यातायात नियमों के
पालन करने को कहा गया।
Post a Comment