जानलेवा गड्ढे बन रहे हैं रोजाना हादसों का कारण, जा रही हैं कई जानें नगर निगम सिर्फ प्रचार में व्यस्त, जमीनी हकीकत से दूर

 जानलेवा गड्ढे बन रहे हैं रोजाना हादसों का कारण, जा रही हैं कई जानें


नगर निगम सिर्फ प्रचार में व्यस्त, जमीनी हकीकत से दूर



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी:  शहर की सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढे अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। हर दिन कोई न कोई राहगीर या वाहन चालक इन खस्ताहाल सड़कों की भेंट चढ़ रहा है। दुर्घटनाओं में लोग हाथ-पैर तुड़वा रहे हैं, तो कुछ मामलों में मौत तक हो रही है। बावजूद इसके, नगर निगम कटनी की ओर से कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है।

नगर निगम की महापौर प्रीति सूरी, आयुक्त और पूरा प्रशासनिक अमला सड़कों की बदहाली पर बेबस नजर आ रहा है। जनता परेशान है, लेकिन नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की बजाय प्रचार-प्रसार में व्यस्त है। सोशल मीडिया और प्रेस विज्ञप्तियों के माध्यम से झूठे दावे और वादे किए जा रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि शहर की सड़कें खतरनाक हालत में हैं।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। गड्ढों की मरम्मत तो दूर, प्रशासन ने हालात का जायज़ा लेना तक जरूरी नहीं समझा।


जनता अब इस खोखली व्यवस्था और झूठे वादों से त्रस्त हो चुकी है। यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले दिनों में यह लापरवाही और भी गंभीर परिणाम ला सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post