पूर्णेश उइके गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जिला -कटनी के जिलाध्यक्ष बनाये गये-न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस

 पूर्णेश उइके गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जिला -कटनी के जिलाध्यक्ष बनाये गये




कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : पूर्णेश उइके गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष मनोनीत किए गए 

गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जबलपुर के संभागीय अध्यक्ष किशोरीलाल भलावी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी बताए कि आज दिनांक 24 अगस्त को संघ की बैठक प्रतिमा स्थल गोंडवाना चौक रेलवे स्टेशन के सामने आयोजित की गई जिसमें संघ के समस्त पदाधिकारी सदस्यों की सहमति से पूर्णेश उइके जिलाध्यक्ष मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं जिला महासचिव अज़ाक्स संघ कटनी को गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की गई और बैठक में आगामी 18 सितंबर को गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह के168 वां बलिदान दिवस कार्यक्रम हेतु चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई उक्त बैठक में संघ के पदाधिकारी उत्तम सिंह ताराम नेम सिंह मरकाम अजय झारिया एड बालकिशन चौधरी राजेंद्र चौधरी गया प्रसाद धुर्वे अंजना इनवाटी दिशा इनवाटी अन्य उपस्थित रहे एवं पूर्णेश उइके की नियुक्ति से समस्त पदाधिकारी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post