*कटनी जिले के कई थानों के प्रभारी बदले, कटनी एस पी ने जारी किए आदेश, दो टी.आई. हुए लाइन अटैच*

 *कटनी जिले के कई थानों के प्रभारी बदले, कटनी एस पी ने जारी किए आदेश, दो टी.आई. हुए लाइन अटैच*



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने आज जिले के कई थानों के प्रभार में बदलाव किया है। जारी तबादला आदेश के अनुसार संजय दुबे थाना माधव नगर, अभिषेक चौबे थाना ढीमरखेड़ा, मो. शाहिद को थाना रीठी का प्रभारी बनाया गया है व टी आई राखी पांडेय पुलिस लाइन अटैच किया गया है तो वही टी आई सुरेंद्र मिश्रा को भी लाइन अटैच किया गया है थाना स्लिनमा बाद मे टी आई सुदेश समन को नवागत प्रभारी बना या गया है  अखिलेश दाहिया  को बहोरीबंद में प्रभारी पदस्थ किया गया है।व कटनी महिला थाना की कमान वर्षा सोनकर को सोपी गई 

Post a Comment

Previous Post Next Post