अजाक्स संघ कटनी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि-न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस

 अजाक्स संघ कटनी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि-न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस




कटनी : अज़ाक्स संघ कटनी के ढीमरखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष श्री रमेश रावते जी शिक्षक के मंझले सुपुत्र का अचानक 09 अगस्त को दुःखद निधन हो गया था और आज दिनांक 19 अगस्त को उनके गृह ग्राम बिजौरी में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें संघ के जिला अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह धुर्वे पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल चौधरी जिला महासचिव पूर्णेश उइके सुरेन्द्र घरते वचन सिंह सैयाम सहनाम सिंह दशरथ पोर्ते जगत सिंह धुर्वे आशुतोष धुर्वे जगदीश धुर्वे जयपाल परस्ते गुमान सिंह बरकडे वीरेंद्र मार्को गोविंद सिंह वीरन सिंह धुर्वे सी एल मरावी संतोष कोल सदानंद कोल सचिन मंडावी शिवप्रसाद गुर्दे उत्तम ठाकुर सुभाष कोल आदि ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post