रामकृष्ण परमहंस वार्ड महाराणा प्रताप वार्ड ,आचार्य विनोवा भावे वार्ड (नायरा पेट्रोल पंप पास) ,अवैध कालोनी निर्माण की शिकायत पर की गई प्रारंभिक निर्माण एवं सीमा चिन्हों को हटाने की कार्यवाही
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस - नगर निगम प्रशासन द्वारा निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देश पर नगर में बिना अनुमति कॉलोनी विकास करनें वालों पर ताबमतोड कार्यवाही की गई। जहां सोमवार को प्रातः रामकृष्ण परमहंस वार्ड की सिक कॉलोनी में अवैध कॉलोनी के विकास स्थल का निरीक्षण किया जाकर वहां निर्मित सड़क निर्माण की प्रारंभिक संरचना को घ्वस्त किया गया। वहीं दोपहर को वार्ड क्रमांक 43 महाराणा प्रताप वार्ड में लगभग 2 एकड़ के क्षेत्र में बिना अनुमति के कॉलोनी विकास करनें वाले शुभम साहू एवं लखन साहू के अवैध निर्माण स्थल को हटाने की कार्यवाही की गई।
जबकि गठित दल द्वारा आचार्य विनोवा भावे वार्ड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास पुरूषोत्तम राजेन्द्र वल्स युशली, चंद्रवती धतिया बाई , कल्लू बाई पुत्री संतोषी, सुम्मी, घरमी बाई चैधरी पति श्री शिवदत्त, रमेश, राजकुमार नरोत्तम, सुनीताबाई, संतोषी धनियाबाई, मनयुख भिरखुबाई विशाल पिता सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा भी लगभग दो एकड़ अवैध कॉलोनी का निर्माण पाए जाने पर निगम के गठित दल द्वारा अवैध कॉलोनी में किये गए विकास कार्य एवं सीमा चिन्हों की हटानें की कार्यवाही की जाकर संबंधितों को बिना अनुमति किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं करनें की सख्त हिदायत दी गई। कार्यवाही के दौरान अश्वनी पाण्डेय, मानेन्द्र सिंह सहित अतिक्रमण दल के कर्मचारियों की मोजूदगी रही।
निगमायुक्त नीलेश दुबे नें बताया कि नगर में अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है। आपने कॉलोनी निर्माणकर्ताओं एवं कॉलोनाइजर से नगर निगम से विधिवत अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही किसी भी तरह की कॉलोनी का विकास करने की अपील की है।

Post a Comment