“बलात्कार के घिनोने कृत्य को अंजाम देने वाला आरोपी अंशुल पहुंचा जेल की सलाखो के पीछे, पुरा मामला बरही थाना अंतर्गत -न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस

 “बलात्कार के घिनोने कृत्य को अंजाम देने वाला आरोपी  अंशुल पहुंचा जेल की सलाखो के पीछे, पुरा मामला बरही  थाना अंतर्गत -न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस



 

कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :ग्राम डीघी थाना बरही में दिनांक 19.08.2025 की रात्रि में वयस्क बालिका के गुमने की रिपोर्ट उसकी मां व्दारा थाना बरही में किये जाने उपरांत मामलें को गंभीरता से लेते हुये गुमन इंसान कर सरगर्मी से तलाश के दौरान दिनांक 20.08.2025 को उसकी दस्तयाबी किया गया । उपरोक्त वयस्क बालिका के कथन महिला थाना कटनी से कराया गया जिस पर महिला थाना कटनी में अपराध क्रमांक 0/2025 धारा 296,64(1),115(2) बी.एन.एस.का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर थाना बरही में असल अपराध कायम किया जाकर मामलें के गंभीरता को देखते हुये आरोपी अंशुल पटेल पिता मनसुख पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम डीघी की धडपकड हेतु टीम गठित की जाकर आरोपी को चंद घण्टें के अंदर गिर. कर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं।


 वयस्क बालिका के साथ मारपीट गाली गुप्तार कर उसके साथ महिला संबंधित गलत काम करने के आरोपी अंशुल पटेल पिता मनसुख पटेल निवासी ग्राम डीघी को गिरफ्तारी में अहम भूमिका थाना बरही थाना पुलिस स्टॉफ की रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post