कटनी की शारदा रिफैक्ट्रीज में मजदूर की मौत पर बवाल, परिजन बोले—किलन के पास हुई थी घटना

 कटनी की शारदा रिफैक्ट्रीज में मजदूर की मौत पर बवाल, परिजन बोले—किलन के पास हुई थी घटना

कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिले की औद्योगिक इकाई शारदा रिफैक्ट्रीज लिमिटेड में मजदूर अमन बर्मन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद विवाद खड़ा हो गया है। परिजनों और अन्य मजदूरों का आरोप है कि अमन की मौत फैक्ट्री परिसर के भीतर किलन (भट्ठी) के पास हुई है, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन इसे मित्तल कृषि फार्म (गौशाला) में हुई बताकर औद्योगिक सुरक्षा अधिनियम से बचने की कोशिश कर रहा है।




इनका कहना-

झींझरी पुलिस चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत ने भी माना कि हादसा गौशाला में हुआ, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मृतक के लिए सुरक्षा उपकरणों की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके लिए फैक्ट्री प्रबंधन को ज़िम्मेदार ठहराया जा सकता है।


सुरक्षा मानकों की अनदेखी


सूत्रों के अनुसार, शारदा रिफैक्ट्रीज में मजदूरों से बिना सुरक्षा उपकरण, हेलमेट, और जूतों के काम करवाया जा रहा था। अगर यह तथ्य सही पाया गया तो यह स्पष्ट रूप से सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है और इसके लिए प्रबंधन पर कार्रवाई बनती है।




क्या कहता है कानून?


औद्योगिक क्षेत्र में किसी भी कर्मचारी की मृत्यु होने पर, फैक्ट्री प्रबंधन को तुरंत सूचना देना, मुआवजा देना और जाँच में सहयोग करना अनिवार्य होता है। यदि मृत्यु कार्यस्थल पर सुरक्षा के अभाव में हुई है, तो यह श्रम कानूनों और फैक्ट्री अधिनियम के तहत एक गंभीर अपराध है।

Post a Comment

Previous Post Next Post