अज़ाक्स संघ कटनी ने प्रांताध्यक्ष श्री जे एन कांसोटिया का मनाया जन्मदिन
कटनी : अज़ाक्स संघ कटनी ने प्रांताध्यक्ष श्री जे एन कांसोटिया का मनाया जन्मदिन
अज़ाक्स संघ कटनी के जिला महासचिव पूर्णेश उइके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक 12 अगस्त को संघ के प्रांताध्यक्ष माननीय जे एन कांसोटिया अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मंत्रालय भोपाल का जन्मदिन पौधा रोपण एवं केक काट कर मनाया गया व बैठक कर कर्मचारी हितैषी मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह धुर्वे पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल चौधरी दसरथ सिंह बालकृष्ण मरावी बाबूलाल अहिरवार धर्मेंद्र राज कपिल मनहर हरीश बैन रामवतार विश्वकर्मा मनोज दहिया अन्य उपस्थित रहे।
Post a Comment