*मुख्यमंत्री की योजना सी.एम. हेल्पलाइन को एन.के.जे. थाना प्रभारी कर रहे धूमिल ?,
फरयादी सोना चांदी की चोरी की शिकायत के लिए भटक रहे, सी एम हेल्पलाइन कटवाने के बाद हुई F.I.R. फिर भी चोरी हुई पूरी सामग्री का नहीं लिखी गईं FIR, लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये सोना,चांदी की ज्वेलरी का मामला*
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
*पढ़े पूरी खबर फरियादी की जुबानी*👇
कटनी: NKJ थाना क्षेत्र प्रेम नगर रोशन नगर निवासी शिकायत कर्ता शिवांश जाटव पत्नी जाटव के द्वारा बताया गया कि विगत दिनांक 28/07/25 कि रात्रि के द्वारान शिवलिंग पूजा के लिए घर में ताला लगाकर अपने माँ के घर राहुल बाग़ गए हुए थे फिर अगले दिन शाम को ज़ब घर वापस लौटे तो गेट व दरवाजा खोल कर देखे तो ऊपर के छत का दरवाजा था और पलंग में घर का पूरा सामन बिखरा हुआ था वही पलंग के पास बने कवर्ड में रखे सोना चांदी की समाग्री जिसकी क़ीमत लगभग 3लाख 50 हजार रूपये है मेरे द्वारा तुरंत ही घर में हुई चोरी की सूचना NKJ थाने में की गईं और 1 घंटे के बाद NKJ थाने में पदस्थ गणेश दत्त मिश्रा घर पहुँचे और उनका यह कहना था कि आपके के घर में ऐसा कुछ नहीं लग रहा कि आपके के घर में चोरी हुई है, उनका जो व्यहार दिखा उसके बाद मैंने मुख्यमंत्री द्वारा चालाई गईं योजना 181 में सी एम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई उसके बाद जैसे ही NKJ थाना प्रभारी को पता लगा कि मैंने NKJ थाना पुलिस के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है तब वह तुरंत ही मेरे घर आ पहुँचे और मेरे और मेरे पति को सी एम हेल्पलाइन कटवाने को कहाँ गया और फिर बोले कि पहले आप सी एम हेल्पलाइन कटवाओ उसके बाद हम आपकी शिकायत दर्ज करेंगे जैसे ही हमने सी एम हेल्पलाइन कटवाई उसके तुरंत ही पुलिस द्वारा मेरे पति शिवांश जाटव को धमकाते हुए कहा गया कि तुम ज्यादा ही होशयार बन रहे हो, NKJ पुलिस के द्वारा शिकायत दर्ज तो कर ली गईं लेकिन जो चोरी हुई सोना चांदी की सामग्री जिसकी क़ीमत लगभग 3लाख 50 हजार रूपये है उसका पूर्ण रूप कोई विवरण नहीं लिया गया प्राथी के द्वारा बतायागया की चोरी हुई जेवरत 3लाख 50 हजार रूपये के थे लेकिन एन के जेपुलिस ने मेहज 50 हजार रूपये की चोरी को एफ आई आर मे दर्ज किया है.
Post a Comment