कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :माधवनगर क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुक्रवार का दिन खुशी लेकर आया, जब गणेश विसर्जन पर्व पर नगर निगम द्वारा क्षेत्र में 35 लाख 65 हजार रुपए की लागत से कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने हेमू कालाणी वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुमन राजू माखीजा एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में किया जाकर उन्हें सौंपा गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान एमआईसी सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।
इन स्थलों पर होंगे विकास कार्य
हेमू कालाणी वार्ड में जिन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है उनमें एम.ई.एस. कालोनी में शोभा दीदी के घर से गंगाराम कटारिया जी के घर तक 12.20 लाख रुपए से सी.सी. रोड निर्माण, जेठानंद गली में 15.49 लाख रुपए से सी.सी. रोड निर्माण सहित विजय जगवानी के घर से विजय राजपूत के घर तक रोड के दोनों तरफ 7.96 लाख रुपए से पेवर ब्लाक फ्लोरिंग का कार्य शामिल है। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा माधव नगर के संत कवरराम वार्ड में 37 लाख 47 हजार रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन नागरिकों को सौगात दी थी।


Post a Comment