दीनदयाल रसोई योजना में अव्यवस्था: कटनी में गंदगी के बीच परोसा जा रहा ₹5 की थाली का भोजन

 दीनदयाल रसोई योजना में अव्यवस्था: कटनी में गंदगी के बीच परोसा जा रहा ₹5 की थाली का भोजन





कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों और ज़रूरतमंदों के लिए शुरू की गई दीनदयाल रसोई योजना का उद्देश्य था कि कोई भी भूखा न सोए, और सम्मानपूर्वक ₹5 में भरपेट भोजन उपलब्ध हो। परंतु कटनी जिले के बस स्टैंड में इस योजना की जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।


घनश्याम सेवा समिति, जो कि इस योजना के तहत भोजन वितरण का कार्य कर रही है, पर गंभीर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित रसोई केंद्रों पर साफ-सफाई का घोर अभाव देखा जा रहा है। कई जगहों पर भोजन गंदगी, मक्खियों और बदबूदार वातावरण के बीच परोसा जा रहा है, जिससे न केवल भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे भी उत्पन्न हो रहे हैं।


स्थानीय लोगों ने बताया कि भोजन स्थल के आस-पास कचरे के ढेर लगे होते हैं और न तो नियमित सफाई होती है, न ही कोई निरीक्षण। एक लाभार्थी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, "भूख के कारण मजबूरी में खाना खाना पड़ता है, लेकिन यहां की स्थिति बहुत खराब है। कई बार पेट दर्द और उल्टी की शिकायत भी हुई है।"


इस संबंध में जब नगर निगम और जिला प्रशासन से संपर्क किया गया तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि योजना की स्वच्छता, पोषण और निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि इसका उद्देश्य पूरा हो सके।


दीनदयाल रसोई योजना की यह स्थिति सरकार के लिए एक चेतावनी है कि अगर इस पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो यह जनहित की बजाय जनसंकट में बदल सकती है।



जनकल्याण की योजनाएं तभी सफल हो सकती हैं जब उनका क्रियान्वयन ईमानदारी और ज़िम्मेदारी से हो। कटनी की दीनदयाल रसोई योजना वर्तमान में जिन हालातों से गुजर रही है, वह न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि ज़रूरतमंदों के साथ एक क्रूर मज़ाक भी है। अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और कब तक यह गंदगी के बीच की थाली बंद होती है या सुधारी जाती है।




आशीष चौधरी 

कटनी- मध्यप्रदेश 

Post a Comment

Previous Post Next Post