संधारण कार्य के मद्देनजर 8 सितम्बर से 21 सितम्बर तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

 



कटनी - कटनी शहर संभाग क्षेत्र के 33 के. व्ही. एवं 11 केव्ही. फीडर की लाईनो के संधारण कार्य के मद्देनजर इन फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो से जुड़े समस्त उच्च दाब एवं निम्नदाब उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति सोमवार 8 सितम्बर से रविवार 21 सितम्बर तक सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। आवश्याकतानुसार इसकी समयावधि घटायी अथवा बढाई जा सकती है।


अधीक्षण अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. कटनी ने बताया कि 33 के. व्ही. पहरुआ फीडर के अंतर्गत सोमवार 8 सितम्बर को शासकीय हॉस्पिटल, रेलवे, सिविल लाइन, वीआईपी रोड, रेलवे स्टेशन, बरही रोड, विधायक बंगला, हीरा गंज गुरुनानक वार्ड, सुभाष चौक, झंडा बाजार, गोल बाजार, गर्ग चौराहा, घंटा घर गाँधी द्वारा, मिशसब्जी मंडी, विश्वकर्मा पार्क, गणेश चौक, गजानन काम्प्लेक्स, ढोर हॉस्पिटल एवं फीडर से जुड़े समस्त उच्च दाब उपभोक्ता की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


 इसी प्रकार 11 केव्ही. डन फीडर के अंतर्ग मंगलवार 9 सितम्बर को डन कॉलोनी, बरगवां रोड, पाठक वार्ड, भत्ता मोहल्ला, रंगनाथ थाना से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । जबकि 11, केव्ही. सिटी-5 एवं सिटी-6 फीडर के अंतर्गत बुधवार 10 सितम्बर को शिव नगर, चांडक चौक, आदर्ष कॉलोनी, नई बस्ती, बालाजी नगर, शिवाजी नगर, अहमद नगर, पन्ना मोड़, कुशवाहानगर, बस स्टैंड, के.डी.सी कॉलेज, संत नगर, आधार काप से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।


इसी प्रकार 11 केव्ही कनवारा फीडर दिनाक के अंतर्गत गुरुवार 11 सितम्बर को साई मंदिरके पीछे, पन्ना मोड़, कुठला थाना, पुरैनी एवं।। के. व्ही. फीडर से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । जबकि 11 केव्ही. अमीरगंज फीडर के अंतर्गत शुक्रवार 12 सितम्बर को अमीरगंज, माधवनगर रेलवे स्टेशन से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


इसी प्रकार 11 केव्ही. मानसरोवर फीडर दिनाक के अंतर्गत शनिवार 13 सितम्बर को मानसरोवर कालीनो, बंगला लाइन, इमलिया रोडपेट्रोल पंप के पीछे, मशाला फैक्ट्री नया गाँव इमलिया, औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े समस्त उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जबकि 33' के. व्ही. एन के जे फीडर एवं 33 केव्ही पुरैना फीडर के अंतर्गत दिनाक रविवार 14 सितम्बर को पुरैना इंडस्ट्रियल क्षेत्र एवं 33/11 केव्ही उपकेन्द्र एनकेजे से निकलने वाले 11 केव्हि. खिरहनी, क्षेत्र साई पुरम कॉलोनी, दुबे कॉलोनी, दुर्गा चौक, प्रेम नगर, रोशन नगर, छोटी खिरहनी, राहुल बाग, निमिया मोहल्ला ।। केव्ही. गायत्रीनगर के क्षेत्र गायत्रीनगर, नीरज टाकिज, रबर फेक्टरी, शाखी कॉलोनी, 11 केव्ही. एन के जे के क्षेत्र एन के जे मार्किट, जैन कॉलोनी, एस. के. पी. कॉलोनी आईटीआई, मंगल नगर, बिलंग्वा, एवं 11 केव्ही. बडवारा रोशन नगर से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


वहीं 11 केव्ही. माधवनगर फीडर दिनाक के अंतर्गत सोमवार 15 सितम्बर को खैबर लाइन, मेन बाजार, कुम्हार मोहल्ला, राबर्ट लाइन, के आस पास से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । जबकि 11 केव्ही. सिटी-3 एवं सिटी 8 फीडर के अंतर्गत मंगलवार 16 सितम्बर को रंगनाथ मंदिर, सिविल लाइन, माधवनगर थाना, लखेरा, खेरमाई मंदिर एम.ई.एस. कॉलोनी सिविल लाइन से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


33 केव्ही. मानसरोवर एवं 11 केव्ही खिरहनी फीडर के अंतर्गत बुधवार 17 सितम्बर को 33/11 समदरिया उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 केव्ही फीडर समदरिया-1, समदरिया-2 एवं 33/11 केव्ही उपकेन्द्र मित्तल एन्क्लेब से निकलने वाले 11 केव्ही फीडर मित्तल-1 एवं मित्तल-2 फीडर से जुड़े सभी उपभोक्ताओ एवं साई पुरम कॉलोनी, दुबे कॉलोनी, दुर्गा चौक, प्रेम नगर, रोशन नगर, छोटी खिरहनी, बड़ी खिरहनी, राहुल बाग़, निमिया मोहल्ला से जुड़े क्षेत्र कि विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।


33 के. व्ही कटायघाट फीडर दिनाक के अंतर्गत गुरुवार 18 सितम्बर को 33/11 केव्ही कटायघाट उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 केव्ही. इंडस्ट्रियल बरंगवा फीडर, 11 केव्ही. डान फीडर के प्रभावित क्षेत्र डन कॉलोनी, बरंगवा रोड, पाठक वार्ड, भट्टा मोहल्ला, रंगनाथ मंदिर, जय हिन्दचौक, भारत चौक, से जुड़े क्षेत्र, 11 केव्ही. सिटी-7 फीडर के प्रभावित क्षेत्र धाऊ चक्की, मिशन चौक, गाटरपाट, चांडक चौक, पुरानी बस्ती, पुलिस थाना कटनी, कचेहरी चोराहा से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।


11 केव्ही. एन के जे फीडर दिनाक के अंतर्गत शुक्रवार 19 सितम्बर को मंगल नगर, बिलंग्वा, जैन कॉलोनी, एन के जे मार्केट, एवं 11 केव्ही फीडर से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । जबकि 33 केव्ही, कटनी-2 फीडर एवं 11 केव्ही इमलिया फीडर के अंतर्गत शनिवार 20 सितम्बर को 33 के.व्ही. के एच.टी. उपभोक्ताओ की विद्युत प्रदाय बंद रहेगी साथ ही 33/11 के व्ही उपकेन्द्र रोशन नगर, मझगंवा से निकलने वाले समस्त 11 के. व्ही. फीडर एवं इमलिया, के आस पास से जुड़े क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओ एवं 33 के.व्ही. से जुड़े ओद्योगिक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


इसके अलावा, 11 केव्ही. सिटी-4 फीडर के अंतर्गत रविवार 21 सितम्बर को


प्रभावित क्षेत्र राय कालोनी, सुधान्यास, कालोनी, विश्रामबाबा, इन्कमटेक्स ऑफिस हर्ष कालोनी एवं। 1 के. व्ही. फीडर से जुड़े क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post