*“पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय बढ़ाने हेतु जिलेभर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम”*

 *“पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय बढ़ाने हेतु जिलेभर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम”*



पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवं पहल पर आज जिले के सभी पुलिस थानों द्वारा एक साथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य पुलिस एवं जनता के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करना, अफवाहों से दूर रखना तथा शांति और सुरक्षा की भावना को प्रबल बनाना रहा।

*प्रमुख जन संवाद स्थल एवं गतिविधियाँ*


* *थाना NKJ अंतर्गत बजरिया* – मुडवारा विधायक श्री संदीप जयसवाल की उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार डेहरिया , एसडीएम श्री प्रमोद चतुर्वेदी, थाना प्रभारी NKJ अनिल यादव, थाना प्रभारी जीआरपी एल.पी. कश्यप, थाना प्रभारी आरपीएफ चौकी महेश मीणा सहित पुलिस स्टाफ व स्थानीय जनता एवं रेलवे कर्मचारियों के बीच संवाद आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली एवं सुरक्षा उपायों से नागरिकों को अवगत कराते हुए एक सुरक्षित वातावरण निर्माण का भरोसा दिलाया गया।


* *अन्य प्रमुख स्थल*


* पाठक पार्किंग यार्ड, कैमोर

* थाना रंगनाथ नगर क्षेत्र – लखेरा एवं जयहिंद चौक

* ग्राम बड़ारी (थाना बड़वारा)

* ग्राम कौड़ियां (थाना स्लीमनाबाद)

*  ग्राम देवरी, तिगमां एवं आमगवां (तिगमां मंदिर प्रांगण)

* ग्राम मझगांव फाटक (थाना कुठला)

*  ग्राम पथराड़ी पिपरिया एवं ग्राम कैमोरी (थाना बहोरीबंद)

* ग्राम धारवाडा (थाना स्लीमनाबाद)

*  ग्राम भदौरा (थाना बड़वारा)

* थाना विजयरघवगढ़ – बस स्टैण्ड एवं काटी मोड़

* ग्राम भटवा टोला (थाना बहोरीबंद)

* चौकी खितौली (थाना बरही)

* ग्राम मोहतरा (थाना बाकल)

 *जन संवाद के दौरान अपील*


पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से आग्रह किया कि –


1. किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक समाचार पर ध्यान न दें।

2. संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

3. किसी भी स्थिति में भीड़ द्वारा स्वयं न्याय करने से बचें।

4. जिम्मेदार नागरिक बनकर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।


*त्वरित सूचना हेतु संपर्क करें*


* पुलिस कंट्रोल रूम : *7587615946*

* डायल : *112*

* अथवा नज़दीकी थाना

*जिला पुलिस कटनी – पुलिस एवं जनता के बीच भरोसे और समन्वय को मजबूत बनाने के लिए संकल्पित*


---

Post a Comment

Previous Post Next Post