राजस्व पुलिस एवं नगर निगम अमले की मौजूदगी में रामलीला मैदान से हटाया गया अतिक्रमण दोबारा अतिक्रमण नहीं करनें की दी गई हिदायत

 


कटनी - गोल बाजार रामलीला मैदान में अस्थाई रूप से मूर्तियों को रखकर स्थल पर अतिक्रमण करनें की प्राप्त हो रहीं निरंतर शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए राजस्व अमले, निगम प्रशासन एवं पुलिस बल की मौजूदगी में अनिकृत अतिक्रमण को हटानें की कार्यवाही की गई।


 

            अतिक्रमण प्रभारी नगर निगम मानेन्द्र सिंह नें बताया कि गोल बाजार रामलीला मैदान में विवेक पाठक द्वारा किए गए अनाधिकृत अतिक्रमण को मंगलवार को शासन एवं प्रशासन की मौजूदगी में हटानें की कार्यवाही की जाकर अतिक्रमणकारी को स्थल पर दोबारा किसी भी तरह का कब्जा नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई।



            इस दौरान तहसीलदार आशीष अग्रवाल, थाना प्रभारी कोतवाली अजय सिंह,थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे,अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह सहित अतिक्रमण अमले व पुलिस दल की मौजूदगी रही।



            निगमायुक्त नीलेश दुबे ने बताया कि नगर के मुख्य मार्गो एवं सार्वजनिक स्थलों में स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही निगम प्रशासन द्वारा निरंतर की जा जाकर नागरिकों को बेहतर आवागमन एवं सुविधाएं मुहैया करानें के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने सर्व संबंधितों से सार्वजनिक मार्गो एवं स्थलों पर किसी भी प्रकार का स्थाई एवं अतिक्रमण न कर सुगम यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करनें की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post