"बिलहरी चौकी पुलिस ने फांसी लगाने की कोशिश कर रहे व्यक्ति की जान बचाई।"
कटनी : अखिलेश गोटिया पिता अनंतराम गोटिया उम्र 33 साल निवासी बीएसएनल ऑफिस हाई कोर्ट के पास जबलपुर का रहने वाला जो अपने जीजा किशनलाल गोटिया पिता राजाराम गोटिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम रैपुरा के यहां तीन दिनों से आकर रह रहा था जो 15/0 9/ 25 की दरमियानी रात से अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था और फांसी लगा रहा था करीब दोपहर 3:00 बजे 112 नंबर पर सूचना मिलने पर बिलहरी चौकी पुलिस रैपुरा पहुंची और अखिलेश गोटिया को उसके जीजा के घर से दीवाल तोड़कर फांसी लगाने से रोका गया और इलाज हेतु 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय कटनी भिजवाया गया
सराहनीय भूमिका: चौकी प्रभारी बिलहरी उपनिरीक्षक सुयश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 654 भारत विश्वकर्मा, आरक्षक 534 सौरभ जैन व 112 नंबर के ड्राइवर अनंत राम यादव की प्रमुख भूमिका रही

Post a Comment