कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) ने गुरुवार को गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी, मिलाद उन नबी की तैयारियों का जायजा लेते हुए शहर में स्थापित प्रमुख गणेश पंडालों, मार्ग व्यवस्थाओं एवं यातायात नियंत्रण बिंदुओं का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आयोजन समितियों से मुलाकात कर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आयोजकों को अग्निशमन यंत्र, सुरक्षित विद्युत कनेक्शन, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
*यातायात और सुरक्षा संबंधी निर्देश*
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मिशन चौक, आजाद चौक, शेर चौक, सुक्खन चौक, झंडा बाज़ार, कपड़ा बाजार, सुभाष चौक इत्यादि जगहों का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही, पार्किंग स्थलों को व्यवस्थित रखने और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई हेतु सतर्क रहने के निर्देश दिए।
*शांति और सौहार्द का संदेश*
पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों और गणेश उत्सव समितियों एवं मिलाद उन नबी पर्व के आयोजकों से अपील की कि वे त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन का उद्देश्य “सुरक्षा, श्रद्धा और व्यवस्था” को प्राथमिकता देते हुए त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना है।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी कोतवाली अजय सिंह, थाना प्रभारी माधव नगर संजय दुबे, थाना प्रभारी यातायात राहुल पांडे , थाना प्रभारी एनकेजे अनिल यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Post a Comment