तेवरी के पास पलटा अन्यात्रित ट्रक, सहचालक घायल, ड्राइवर फरार

 तेवरी के पास पलटा अन्यात्रित ट्रक, सहचालक घायल, ड्राइवर फरार



कटनी (स्लिमनाबाद)।

स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत तेवरी के पास शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब सामग्री से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक का सहचालक अर्जुन जायसवाल घायल हो गया है, जिनका एक हाथ फैक्चर हो गया है। वहीं, हादसे के तुरंत बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक क्रमांक  Mp 18H5101, ट्रक तेज रफ्तार में था और मोड़ पर संतुलन खो बैठा, जिससे वह सड़क किनारे पलट गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अर्जुन जायसवाल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।


फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। ट्रक में किस प्रकार की सामग्री लदी थी, इसका भी पता लगाया जा रहा है।


स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे हादसों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और सतर्क रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post