विजयराघवगढ़ पुलिस ने आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
कटनी। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक रीतेश शर्मा एवं उनकी टीम ने आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
घटना का विवरण
ग्राम परसवारा निवासी सुनील बर्मन की पुत्री नीलम बर्मन ने 21 जून 2025 को अज्ञात जहर खा लिया था। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। मामले में विजयराघवगढ़ पुलिस ने शव का पंचायतनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। बाद में प्राप्त रासायनिक परीक्षण रिपोर्ट, घटनास्थल से जुटाए गए भौतिक साक्ष्य एवं परिजनों के कथनों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई।
जांच में सामने आया कि मृतिका का प्रेम संबंध ग्राम परसवारा निवासी सागर उर्फ अर्जुन बर्मन से था। जब यह बात मृतिका के परिवार को पता चली तो आरोपी ने नीलम बर्मन को जहर खाने के लिये उकसाया और स्वयं भी जहर खा लिया। हालांकि उपचार के दौरान आरोपी बच गया, लेकिन नीलम की मौत हो गई।
जांच में आरोपी सागर उर्फ अर्जुन बर्मन की संलिप्तता पाई गई। इस पर विजयराघवगढ़ पुलिस ने 22 सितंबर 2025 को आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू की। अंततः 28 सितंबर 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रीतेश शर्मा, सउनि जयराम साकेत, प्रधान आरक्षक अरविंद कुमार गर्ग एवं आरक्षक अनोज कोल की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment